बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सहारा इंडिया बैंक कार्यालय के सामने खाता धारियों का जोरदार प्रदर्शन बाढ़ ।बाढ़ के सहारा इंडिया बैंक कार्यालय के सामने दर्जनों निवेशकर्ताओं ने भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कामकाज प्रभावित हुआ। प्रदर्शन में अभिकर्ता भी शामिल थे। निवेशकों ने बताया कि उनका करोड़ों रुपया इस बैंक में भुगतान के लिए लंबित है। शाखा प्रबंधक आदि कर्मचारी आजकल मे भुगतान को टाल कर निवेशकों को परेशान कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ निवेशकों की मेहनत कमाई फसी हुई है जिसके कारण उनको पारिवारिक परेशानी उत्पन्न हो गई है। कई निवेशकों की पुत्री की शादी का मामला भी भुगतान नहीं होने के कारण अटका हुआ है। इस दौरान बैंक कार्यकर्ता ने कहा कि निवेशकों से उन के माध्यम से पैसा लिया गया है लेकिन भुगतान समय पर नहीं हो सका है जिसके कारण उन्हें निवेशकों का आक्रोश भुगतना पड़ रहा है ।
बाइट निवेशक एवं बैंक कार्यकर्ता