बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
सनकी पति ने पत्नी के सिर में मारी गोली, जख्मी पीएमसीएच रेफर
बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढकवाहाचक गांव में सनकी पति चंदन यादव ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी सिंधु देवी 24 वर्ष के सिर में गोली मार दी। गंभीर रूप से जख्मी सिंधु देवी को पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में पति के द्वारा गोली मारने की बात सामने आ रही है ।जख्मी पत्नी का बयान दर्ज कराया जा रहा है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है। आरोपी पति घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है।