बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
एसडीओ ने किया सीएमआर गोदाम का निरीक्षण
बाढ़ ।बाढ़ के बाजार समिति परिसर में स्थित सीएमआर गोदाम का एसडीओ शुभम कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों से पैक्स के माध्यम से खरीदे गए धान का मिलिंग के उपरांत सीएमआर गोदाम भेजे गए चावल की गुणवत्ता की जांच कराई गई। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक अमित कुमार आदि मौजूद थे। गोदाम प्रबंधक ने बताया कि चावल का वजन सही तरीके से कराया गया है । कृषि पदाधिकारी ने कहा कि चावल की गुणवत्ता मानक के अनुसार है।