इंडिया सिटी लाइव 16 जनवरी : 28 जनवरी को उपचुनाव होना है. ऐसे में भाजपा ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. भाजपा की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके सैयद शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया गया है. उनके अतिरिक्त एनडीए के ओर से पशुपालन पालन मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी को भी विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.
सैयद शाहनवाज हुसैन के मूल रूप से बिहार के सुपौल जिले के हैं. उन्होंने इंजिनीरिंग में डिप्लोमा की डिग्री हासिल की है. लोकसभा चुनाव 1999 में पहली बाद वो किशनगंज संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए थे. इसके बाद पार्टी में रहते उन्होंने कई जिम्मेदारी संभाली है.