शांति मेमोरियल हाॅस्पिटल को आठवीं बार मिला टॉप परफॉर्मिंग अस्पताल का दर्जा
जिला पदाधिकारी सह जिला क्रियान्वयन समिति आयुष्मान भारत के अध्यक्ष 15 अगस्त को हॉस्पिटल के सीएमडी को प्रदान करेगें प्रशंसा सर्टिफिकेट
फोटो-
आरा। शहर के बाबू बाजार स्थित शांति मेमोरियल अस्पताल को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत टॉप परफॉर्मिंग अस्पताल का दर्जा प्राप्त हुआ है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी सह जिला क्रियान्वयन समिति आयुष्मान भारत के अध्यक्ष शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हॉस्पिटल के सीएमडी को डाॅ. विकास सिंह को प्रशंसा सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे। शांति मेमोरियल अस्पताल को लगातार आठवीं बार यह सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। बता दें की दिल्ली से आई विशेष टीम द्वारा तकरीबन जिले के विभिन्न इलाको में जाकर निजी अस्पतालों का जायजा लिया था। इसमें टॉप परफॉर्मिंग अस्पतालों में शांति मेमोरियल अस्पताल का चयन किया गया था। इस अस्पताल में 24 ×7 दिन मरीजो का ईलाज एवं आॕपरेशन किया जाता है। चिकित्सक द्वारा लेप्रोस्कोपिक व अन्य विधि से स्वयं ऑपरेशन किया जाता है। शांति मेमोरियल अस्पताल को प्रशंसा सर्टिफिकेट मिलने की घोषणा पर जिले के चिकित्सकों, बुद्विजीवियों एवं समाजसेवियों ने सीएमडी डॉ. विकास सिंह को बधाई दी है।


