बिहार में शराबबंदी के पक्ष में धर्मगुरु

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। हालांकि इसमें कई तरह की कठिनाइयां आ रही है। बावजूद इसके सरकार इस कानून का कड़ाई से पालन करवा रही है। हालांकि अब इस दिशा में बिहार के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु एक मंच पर आ गए हैं। सभी धर्म गुरुओं ने बिहार को नशा मुक्त बनाने के लिए एक मंच पर आए हैं। रविवार को पटना के अनुग्रह नारायण संस्थान में धार्मिक जनमोर्चा द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्मों के गुरुओ ने हिस्सा लिया और अपने विचार व्यक्त किए। धर्मगुरुओ ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कर मुख्यमंत्री ने सार्थक पहल की है। जरूरत है लोगो को जागरूक करने की । ताकि लोग शराब के दुष्परिणाम को जाने और स्वयं ही इसे पीने से परहेज करें।

Bihar. Sharab bandi ko saal banana hai