शहरी इलाकों में भी चलेगा परिवार नियोजन अभियान
सामुदायिक जागरूकता के लिऐ सारथी रथ रवाना..
लोगों को किया जा रहा जागरूक..
प्राथमिक केन्द्रों पर लगेगा शिविर..
बक्सर से कपिन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
16/1/2022
शहरी इलाकों में परिवार नियोजन के प्रति सामुदायिक जागरूकता को सारथी रथ को रवाना किया जाऐगा…
जिसमें 17 से 29 जनवरी तक ‘परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा’ के तहत लोगों को किया जाएगा जागरूक..
वह़ी..सदर प्रखंड परिसर में लोगों के लिए नियोजन मेला लगाया जाऐगा..
पुरुषों व महिलाओं के बीच परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों का वितरण भी किया जाऐगा..सारथी रथ को रवाना करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिऐ
बक्सर, जिले में परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़ा के पहले चरण में 10 से 16 जनवरी तक दम्पति सम्पर्क सप्ताह का आयोजन किया गया। वहीं, 17 से 29 जनवरी तक दूसरे चरण के तहत ‘परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा’ संपादित किया जायेगा। जिसको लेकर लोगों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिये रविवार को शहरी इलाकों के लिये सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सारथी रथों को रवाना किया गया। उक्त सारथी रथों को बीडीओ दीपचंद जोशी ने हरी झंडी दिखाई।