बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
श्रावणी पूजा समारोह
बाढ अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के प्रेक्षा ग्रृह मे
श्रावणी पूजा समारोह का आयोजन किया गया। इसका आयोजन करता बाढ की बेटी एवं सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहा सिंह है इनके द्वारा बहुत सारे सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं जैसे देवघर जाने वाले कांवरिया के लिए निशुल्क बस सेवा भी शुरू की है और आज उन्होंने श्रवण पूजा समारोह का आयोजन किया है इस समारोह के मुख्य अतिथि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि साहनी ने शिरकत करते हुए दीप प्रज्वलित कर इस समारोह का शुभारंभ किया। समारोह मे प्रसिद्ध गायिका स्वाती मिश्रा ने अपने गायन से लोगों का दिल जीत लिया। इस समारोह में हजारों लोगों ने हिस्सा लेकर इस समारोह का आनंद उठाया। वही मंत्री हरि साहनी ने कहा कि श्रावण मास बहुत उत्तम मास है इसमें जलाभिषेक का एक अलग ही महत्व है। समुद्र मंथन के समय विष और अमृत दोनों साथ निकाला था। विष को भगवान भोले ने अपने अंदर धारण किया इस समय से सभी देवी देवता उन पर जलाभिषेक किया से उसी दिन से यह परंपरा चली आ रही है।
बाइट हरि साहनी अति पिछड़ा कल्याण मंत्री
Comments


