शिवरात्रि पर करेंगे जलाभिषेकगंगा तट पर जल लेने पंहुचां किन्नर समुदायभूत नाथ महादेव को करेंगें जल तर्पण
देव के शरण में दुवा देनें वालें…
शिवरात्रि पर करेंगे जलाभिषेकगंगा तट पर जल लेने पंहुचां किन्नर समुदायभूत नाथ महादेव को करेंगें जल तर्पण..बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट26/7/2022इन दिनों जिलामुख्यालय बक्सर शिव के रंग में रंगा हुआ दिख रहा है..पंच शिवों की धरती कही जाने वाली इस भूमि पर पांच शिव विराजमान है..पौराणिक गंगा के तट पर बसे इस नगर से गंगाजल ले जा कर जलाभिषेक करने का भी अलग महत्व है..ऐसे में सावन के इस पवित्र महिने में लोगों का हूजूम बक्सर में देखने को मिल रहा है..भक्तों की अगल अलग वेष भूषा और उनका उत्साह नगर के धार्मिक आस्था को बढ़ाता है..आज सावन की शिवरात्रि है और आज नगर के गंगा घाटों पर भारी भीड़ देखी जा रही है..
महादेव के भक्त तो हर जगह दिखते है..हर तरह के दिखते है..ऐसे में बक्सर में भी तरह तरह के भक्तों की टोली पंहुच रही है..शिवरात्रि के दिन किन्नर समुदाय भी महादेव के जलाभिषेक के लिऐ जल लेने बक्सर के गंगाघाट पर पंहुचा ..उन्होंने बताया कि वे लोग भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल में स्थित भूतनाथ महादेव पर जल अर्पित करेंगे..ऐसे में उनका समूह आज बक्सर के गंगाघाट पर जल लेने पंहुचा है..और वैसे भी कहा गया है जेकर नाथ भोलेनाथ उ अनाथ कइसे होई…