बाढ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
सिंदूर खेला का आयोजन
बाढ आज विजयादशमी है विजयदशमी को मां की विदाई होती है मां की विदाई के अवसर पर सदर बाजार बाढ के मच्छल हटा में सिंदूर खेला का 
आयोजन किया जाता है।क्योंकि सिंदूर खेला बंगाल में होता है।लेकिन कुछ वर्षों से बाढ मे सिंदूर खेला प्रारंभ कर दिया गया है.। सिंदूर खेला के दिन पहले महिलाएं एक ही परिधान में मां की पूजा वंदन करती है और मां को सिंदूर लगाती हैं।उनकी पूजा अर्चना के बाद सिंदूर खेल खेलती है। मान्यता है कि जैसे मां को सिंदूर लगाकर विदाई की जाती है। मां भी उनके सुहाग को अमर रखें हिंदू परंपरा के अनुसार जिस तरह मायके आए बेटी की विदाई की जाती है। इस तरह मां की भी विदाई होती है। इस मौके पर महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर खुशियां मानती है।



