सियासी गलियारों के खबर के मुताबिक 28 जनवरी को नीतीश कैबिनेट का विस्तार – बीजेपी और जेडीयू कोटे से कई मंत्री शपथ लेंगे
इंडिया सिटी लाइव 25 जनवरी : सियासी गलियारों से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नीतीश कैबिनेट के विस्तार को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। एनडीए के अंदरूनी सूत्रों ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक 28 जनवरी को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। इसी दिन बीजेपी और जेडीयू कोटे से कई मंत्री शपथ लेंगे।
नीतीश कैबिनेट में बीजेपी कोटे से शाहनवाज हुसैन, नीतीन नवीन, जबकि जेडीयू कोटे से जमा अहमद, संजय झा और नीरज कुमार का मंत्री बनना तय है। कई नये चेहरे भी नीतीश कैबिनेट में जगह पा सकते हैं। खबर यह भी है कि जेडीयू और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से उन नेताओं को संकेत दे दिया गया है जिन्हें नीतीश कैबिनेट में जगह लेनी है।