पूर्व विधायक सुनील पांडे सूरजभान सिंह के घर पहुंचे हैं. सूरजभान सिंह के आवास पर पारस ग्रुप की तरफ से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. सुनील पांडे भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. हालांकि, फिलहाल वह एलजेपी में नहीं है क्योंकि पिछला विधानसभा चुनाव उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर तरारी विधानसभा सीट से लड़ा था. एलजेपी ने उन्हें बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ किरारी विधानसभा सीट से उम्मीदवार नहीं बनाया था.
सूरजभान सिंह के आवास पहुंचे सुनील पांडे ने फिलहाल लोक जनशक्ति पार्टी में मौजूदा संकट पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. सुनील पांडे ने कहा है कि बैठक के बाद वह मीडिया से बातचीत करेंगे. सुनील पांडे के भाई हुलास पांडे इस वक्त एलजेपी में है और पिछला विधानसभा चुनाव होने एलजेपी की टिकट पर ब्रह्मापुर विधानसभा सीट से लड़ा था. हालांकि उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था