बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
सर्किल इंस्पेक्टर की मनमानी से अधीनस्थ कर्मचारी परेशान
बाढ बाढ़ के सर्किल इंस्पेक्टर शैलेश पांडे की मनमानी से अधीनस्थ कर्मचारी परेशान है बता दे की दुर्गा पूजा ऐसा पर्व में 11 पुलिस अधिकारी का वेतन रोक दिया है। जिससे सभी अधिकारी के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। वेतन रोक दिए जाने से अधिकारी परेशान है। सूत्र बताते हैं कि केस डिस्पोजल नहीं करने के आरोप मैं सभी कर्मी का वेतन रोक दिया गया है जिससे उन लोगों के सामने काफी परेशानी उत्पन्न हो गई है। एसआइ 9 दो एस आई शामिल है। कुछ एएस आइ का पदस्थापन डायल 112 पर है। डायल 112 पर जो पदाधिकारी उन्हें 12 घंटे लगातार ड्यूटी करना पड़ता है। ऐसे में केस डिस्पोजल करना उनके लिए कठिन काम है.।
Comments


