बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर परिषद ने सफाई कर जनता को किया जागरूक
बाढ
नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा चलाई जा रही “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत बाढ़ नगर परिषद के द्वारा सफाई अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गायमाता , नगर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रवि विद्यार्थी , विभिन्न वार्ड पार्षद एवं नगर परिषद के सभी कर्मचारी पार्क तथा सड़कों की सफाई की। ” एक दिन, एक घंटा, श्रमदान करने की प्रत्येक व्यक्ति को संदेश दिया गया। नगरपरिषद अध्यक्ष ने कहा कि सेवा ही धर्म है और इसी वजह से जनता को जागरूक करने के लिए नगरपरिषद के लोग झाड़ू उठाए सफाई कर रहे हैं। हर पर्व त्यौहार को आमलोग भी सफाई में सहयोग करें। पूजा करें लेकिन उससे पहले सफाई महत्वपूर्ण है। चेयरमैन ने अपने हाथों से मरे हुए कुत्ते को भी उठाया। मौके पर वार्ड पार्षद मौजूद थे ।आपको बता दें कि 17 सितंबर से 29 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जाएगा।
बाइट संजय कुमार नगर अध्यक्ष
Comments


