*स्वस्थ और सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका*
पटना,28 जुलाई 2024. स्थानीय बुद्धा कॉलोनी (सैंट पॉल स्कूल के समीप) स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवाकेंद्र के द्वारा उपर्युक्त विषय पर संगोष्ठी एवं मीडिया बंधुओं के लिए का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मृदुल बहन ने पत्रकार बंधुओ को तिलक,पुष्पमाला,अंग वस्त्र एवं ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया.बीके मृदुल बहन ने कहा ब्रह्माकुमारीज के मीडिया प्रभाग द्वारा पूरे देश में स्वास्थ्य एवं सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. 88 वर्षों से मुख्यालय माउंट आबू द्वारा पूरे भारतवर्ष में एवं विश्व के 145 देशों में मनुष्य को तनाव मुक्त, व्यसनमुक्त, सकारात्मक जीवन शैली, संबंधों में मधुरता एवं राजयोग मेडिटेशन द्वारा चरित्र निर्माण विषय पर सशक्त किया जा रहा है. डॉ फनीश चंद्र ने कहा संस्था का लक्ष्य है स्वस्थ एवं सुखी समाज का निर्माण और इसका एक ही रास्ता है आध्यात्मिक सशक्तिकरण. संस्था से जुड़े लाखों भाई बहनों का अनुभव है राजयोग मेडिटेशन द्वारा जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है.
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रवि रंजन ने कहा जीवन में सफलता के लिए परमात्मा शिव का प्रतिदिन ध्यान आवश्यक है.
बीके मृदुल दीदी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी से निवेदन किया कि तनावमुक्त जीवन शैली एवं राजयोग मेडिटेशन का निःशुल्क साप्ताहिक कोर्स एक घंटा समय निकालकर अवश्य कर लें.सम्मानित होने वाले मीडिया बंधु रविरंजन,रजनीश कुमार,सरोज कुमार, रंजीत डे, महीप राज,आज्ञा प्रसाद और देव कुमार.