टीका लीजिए इनाम जीतिए के तीसरे ड्रा के लाभार्थियों को किया गया पुरस्कृत
• 11 लोगों को किया गया पुरस्कृत
• रेफ़रल अस्पताल, संदेश में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
भोजपुर/ 23 दिसंबर। दूसरे डोज को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने दूसरे डोज का समय पूरा होने पर टीका लेने वाले लाभार्थियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया था। इसी के तहत अभियान के दूसरे सप्ताह में दूसरे डोज का समय से टीका लेने वाले लाभार्थियों को रेफ़रल अस्पताल, संदेश प्रखंड के प्रांगण में पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में एक बम्पर पुरस्कार के रूप में मिक्स़र ग्राइंडर तथा 10 संतावना पुरस्कार के रूप में सेलो के थर्मस फ्लास्क से लाभार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कोरोना टीकाकरण के दौरान दूसरे डोज को समय से लेने का बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे टीका लीजिए इनाम जीतिए अभियान के तहत दूसरे हफ्ते का लकी ड्रा निकाला गया था। इस अवसर पर मौजूद रेफ़रल अस्पताल, संदेश के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने सभी लाभार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर डॉ. मोहन कुमार, अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक, शिवशंकर प्रसाद, केयर इंडिया के संदेश प्रबंधक उमेश चौबे, नंदजी कुमार पांडेय सहित अन्य मौजूद थें। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रखंड के खंडऔल पंचायत के कालीचक गाँव की निवासी शारदा देवी को बम्पर पुरस्कार के रूप में मिक्स़र ग्राइंडर प्राप्त हुआ.
दूसरा डोज अतिआवश्यक: डॉ अनिल कुमार
इस अवसर पर वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए रेफ़रल अस्पताल, संदेश के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कोरोना से बचाव के लिए दूसरा टीका अति आवश्यक है। दूसरा टीका लेने के बावजूद भी हमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। सरकार के साथ-साथ जिला स्वास्थ समिति लोगों को सुरक्षित रखने में हर संभव प्रयासरत है और इसमें आम लोगों की भी सहभागिता अति आवश्यक है। वही कार्यक्रम में मौजूद बीएचएम उमेश चौबे ने लोगों को इस अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसका मुख्य मकसद लोगों को दूसरे डोज के प्रति जागरूक करना है ताकि सभी लोग समय से दूसरा खुराक ले ले। यदि समय से दूसरा खुराक नहीं लेंगे तो पहले खुराक का कोई औचित्य नहीं रहता है। इस वजह से संक्रमण से बचने के लिए दूसरी खुराक लेना अति आवश्यक है। साथ ही साथ लाभार्थियों से भी अपील किया गया कि पुरस्कृत होने के बाद अपने अपने क्षेत्र में जाकर अन्य लोगों को भी दूसरे डोज का टीका समय से लेने के लिए प्रेरित करें। वह मौजूद पुरस्कृत लाभार्थियों ने इस अभियान के तहत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने को लेकर जागरूक करने का संकल्प लिया। लाभार्थियों ने कहा कि वे लोग पुरस्कृत होकर काफी प्रसन्न है और कहा कि सरकार जिस उद्देश्य से अभियान चला रही है उस उद्देश्य को पूरा करने मे अपना योगदान देंगे।