बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
ताजिया जुलूस के दौरान एक समसमुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट एक दर्जन लोग घायल
बाढ
थाना अंतर्गत एक ही समुदाय के दो मुहल्ले के लोगों के बीच च जम कर मारपीट और तलवार बाजी में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।घटना अहले सुबह की है जब चोंदी मुहल्ले के लोग सिफर के कर गुडगुडीया मुहल्ले पहुंचे वहां पहले से सिफर रख कर लोग चाट समोसा खा रहे थे,तभी मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई,। दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग घायल है जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस को घटना स्थल और अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात किया गया।थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि मामूली विवाद में एक ही समुदाय के लोगों के बीच मारपीट हो गई थी,अब स्थिति नियंत्रण में है।


