बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
ताला तोड़कर घर में चोरी ₹100000 नगदी और जेवरात ले उड़े चोर
बाढ थाना क्षेत्र के करेलिया मोहल्ले में ब़ंद घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई मिली जानकारी के अनुसार घर में रहने वाले श्राद्ध कर्म में शामिल होने दो दिन पूर्व अपने गांव गए हुए थे बीती रात चोरों ने घर से एक लाख रुपये नगदी और सोने के जेवरात ले उड़े। सुबह मकान में रहने वाले किराएदार ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है इसकी सूचना उस घर के में रहने वाले लोगों को दि सुबह जब घर वाले आए तो देख की अलमारी खुला हुआ है सारा सामान तीतर बीती रहा है वही जेवर का डब्बा घर में ही जहां-था फेंका हुआ है। घर में रहने वाले सुबह जब घर पर आए तो इसकी हक्का-बक्का रह गए घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
Comments


