बिहार की शिक्षा नीति के खिलाफ अभिभावक संघ ने किया प्रदर्शन
पटना—ऑल इंडिया अभिभावाक संघ अध्यक्ष राकेश रॉय पटेल और संघ के पटना जिला युवा अध्यक्ष विक्की पाल की संयुक्त अध्यक्ष्ता में सगुना मोड़ पर न्याय यात्रा के तहत राज्य और केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया। इसके साथ राकेश रॉय पटेल ने कहा कि सरकार शिक्षा में शुरू से ही आरक्षण नीति चालू कि हुई है जहां सरकारी स्कूल में गरीब के बच्चे पढ़ेंगे बिना मूलभूत सुविधा के और प्राइवेट में अमीर के बच्चें पढ़ेंगे। साथ में सरकार एक नीति के तहत शिक्षा को इतनी महंगी करती जा रही है जिससे सिर्फ उच्च वर्ग के बच्चे ही इसे हासिल कर सकें और इस तरह शिक्षा मात्र एक राजनिति मुद्दा बना रहे और ये लोग अपना राजनिति करते रहें, सरकार सिर्फ ये बता दे की आजादी के 75 साल बाद भी सरकारी स्कूल में कितने मंत्री, विधायक, सांसद, जज, और अफसर से लेकर सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों के बच्चें पढ़ते हैं। सरकारी स्कूल में गुनवातापूर्ण शिक्षा इसलिए नहीं मिल पाती कियुकि इसकी उत्थान की जिम्मेदारी उनको दी जाती है जिनके खुद के बच्चे कभी सरकारी स्कूल में पढ़े ही नहीं। शेरों को कहा जाता है की आप हिरण के उत्थान की योजना बनाओ। सरकारी तंत्र की मिलीभगत के चलते प्राइवेट स्कूल्स करोना काल में फीस माफ़ नहीं किया अभी तक जिसके चलते कई बच्चे अभी भी स्कूल नहीं जा पा रहे। आरटीई एक मखौल बना हुआ है जो मात्र लूट का जरिया के सिवा कुछ नहीं , प्राइवेट स्कूल माफिया जो की सरकारी संरक्षण लिए हुए हैं वे कभी भी सरकारी स्कूल में गुणवातापूर्ण शिक्षा नहीं आने देना चाहते कियूकि इससे कईयों के लूट कि योजना बाधित हो जायेगी। अगर शिक्षा का व्यवासाईकरण बंद कर दिया जाए और सभी को मुफ्त और समान गुनवातापूर्ण शिक्षा दी जाए तो भेदभाव, अमीरी गरीबी का फासला भी कम होगा और साथ में नई नई अवसर भी सृजन होगा। न्याय यात्रा में अखिलेश कुमार, सुजीत कुमार, अमन कुमार, पंकज पाल, चंदन पाल, विवेक रंजन, ऋषि यादव, निखिल राजपूत, अंशुकेत राजपूत सहित कई लोग शामिल रहे।