विधायकों के पिटाई मामले में चर्चा न होने से तेजस्वी का एलान मानसून सत्र की बैठकों में शामिल नहीं होगा विपक्ष
तेजस्वी यादव ने आज विधानसभा में विधायकों की पिटाई के मसले पर अपनी बात रखते हुए सदन में विशेष चर्चा की मांग रखी थी. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसे अस्वीकार कर दिया।
तेजस्वी यादव ने मानसून सत्र को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि कल से मानसून सत्र की बैठकों में महागठबंधन के विधायक शामिल नहीं होंगे. बिहार विधानसभा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा. जब पूरे सत्र के लिए विपक्ष ने वाक आउट की घोषणा कर दी हो।
तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने आज जो प्रस्ताव सदन में रखा था. उस प्रस्ताव को अस्वीकार किया गया. हम चाहते हैं कि विधायकों की पिटाई के मसले पर सदन में चर्चा हो चर्चा होने से यह बात भी साफ होगी कि पूरे मामले में किसकी गलती थी लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है।