बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
टेकाबीघा स्टेशन पर मेमू ट्रेनों का ठहराव शुरू
बाढ़ ।पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद ने टेकाबीघा स्टेशन पर तीन ट्रेनों के ठहराव की शुरुआत हरी झंडी दिखा कर की। टेकाबीघा स्टेशन पर देवघर पटना मेमू, झाझा पटना मेमू और दानापुर मोकामा मेमो स्पेशल ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है ।इस मौके पर पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे।