बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
तेल पाइप लाइन में ड्रिल कर तेल चोरी के मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार
बाढ़ तेल पाइप लाइन में अवैध रूप से ड्रिल कर महिनो से तेल चोरी की घटना को पुलिस ने उद्वेदन कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पटना जिला के नौबतपुर, सालिमपुर, पंडारक, बाढ़ थाना क्षेत्र में पाइप लाइन में अवैध रूप से छेद कर चोरी किया जा रहा था। जिसकी सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी। पुलिस महानिरीक्षक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अधीन एक एस 0आई0टी टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय स्रोतों से अनुसंधान किया गया इसी क्रम में थाना अध्यक्ष अथमलगोला को सूचना मिली कि सबनीमा गांव के टाल क्षेत्र में पाइप के पास पास संदिग्ध अवस्था में कुछ लोग हैं जो किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है सूचना के सत्यापन पर आत्मलगोड़ा थाना अध्यक्ष वहां पहुंचे तो चार व्यक्ति को पाइप लाइन के पास से भागने का प्रयास करने लगे जिसे पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्तियों के पास से तलाशी ली गई तो उनके पास से खंती, इंची टेप, रीच, छेनी ,नट बोल्ट, आदि बरामद किया गया पकड़े गए अपराधियों में सुदेश कुमार सुदेश कुमार( उत्तर प्रदेश) मोहम्मद डब्लू ,आर्यन, सुदर्शन ,प्रमोद चारो अपराधी नालंदा जिला के निवासी हैं
बाइट:
अपराजित लोहान( सहायक पुलिस अधीक्षक)