बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
ट्यूशन जाने के क्रम में तीसरी क्लास का छात्र लापता
बाढ थाना क्षेत्र के दया चक मोहल्ले से तीसरी क्लास का छात्र रौशन कुमार कल शाम से लापता है। मिली जानकारी के अनुसार रोशन कुमार 4:00 बजे शाम में ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता था कल भी वह ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला और अभी तक घर वापस नहीं आया परिजन सभी रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की लेकिन रौशन का कुछ आता पता नहीं चला थक हार कर परिजन पुलिस को सूचना दी। वहीं परिजन किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं।
बाइट रोशन की मां
Comments


