बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बाढ़ में लोक अदालत का आयोजन
बाढ़ बाढ़ सिविल कोर्ट में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लंबित मुकदमों का
निष्पादन किया गया। लोक अदालत का उद्घाटन एडीजे एक राजकुमार चौधरी ने किया। मौके पर एसडीजेएम सोनल विश्वास, एसीजेएम धीरेंद्र पतंजलि ,अपूर्वा नायक, न्यायिक दंडाधिकारी जयप्रकाश महतो, सैयद अमीर अली, सुधारानी तथा नाजीर अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहे। इस दौरान संधि योग्य लघु आपराधिक मामलों का निपटारा किया गया जिसमें विद्युत, वाहन दुर्घटना, सिविल सूट, मापतोल , बैंक कर्ज आदि मामले शामिल है।



