बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
विधायक फंड से गाड़े गए चापाकल का कोई उपयोगिता नहीं
बाढ बख्तियारपुर विधायक अनिरुद्ध यादव के फंड से लोगों को पानी पीने के लिए चापाकल लगाए गए थे। लगाए गए चापाकल का कोई उपयोगिता नहीं है। क्योंकि चापाकल ऐसी जगह लगा दिए गए हैं कि जहां एक भी लोगों का घर नहीं है। जबकि लोगों की आबादी वाले जगह में चापाकल लगाया जाता है। सबसे बड़ी बात यह है की एक भी दिन लोग इस चापाकल से पानी नहीं पिए और बरसात के पानी से चापाकल के ऊपर जलकुंभी से ढक गया। लोग बताते हैं कि एक सप्ताह पूर्व चापाकल लगाया गया था जो बिल्कुल नाकाम साबित हुआ यह ऐसी जगह लगा दिया गया जहां मवेशी को बांधा जाता है।
बाइट स्थानीय
Comments


