सड़क दुर्घटना में घायल की मौत पर ग्रामीणों ने किया बवाल,किया पुलिस टीम पर लाठी चार्ज
सड़क दुर्घटना में 17 सितंबर को घायल सदर थाना क्षेत्र के भवानीपुर मंठ निवासी सुरेश यादव के पुत्र सरोज कुमार यादव (25) की बुधवार को मौत हो जाने के बाद लोगों ने जमकर बवाल किया। और
INDIA CITY LIVE DESK -सड़क दुर्घटना में 17 सितंबर को घायल सदर थाना क्षेत्र के भवानीपुर मंठ निवासी सुरेश यादव के पुत्र सरोज कुमार यादव (25) की बुधवार को मौत हो जाने के बाद लोगों ने जमकर बवाल किया। और आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-57 को खरथुआ मोड़ व पुराने एनएच को भवानीपुर मंठ के पास जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों से वार्ता के लिए पहुंचे सदर प्रखंड बीडीओ विजय कुमार सौरभ को चोट पहुंचाई गई। लोगों को समझाने पहुंची पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा।
दंगा नियंत्रण बल के जवानों पर पत्थर बरसाये गये। इसमें एक महिला सिपाही का सिर फट गया। कुछ अन्य जवानों को भी हल्की-फुल्की चोट आई है।जवाब में दंगा नियंत्रण बल के जवानों ने जमकर लाठी बरसाए। इस दौरान लगभग तीन घंटे तक एनएच जाम रहा। इससे राहगीर हलकान रहे। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ग्रामीणों की ओर से हंगामा किये जाने को लेकर सीओ इंद्रासन साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। बता दें कि युवक को जिस कार से ठोकर लगी थी, उसके चालक को थाने से ही बेल दे दिये जाने से लोग आक्रोशित हो गए थे।