योगी पैटर्न पर बक्सर पुलिस.. बक्सर में पहली बार चला अपराधियों फर बुलडोजर… हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधियों का घर हुआ कुर्क..
योगी पैटर्न पर बक्सर पुलिस..
बक्सर में पहली बार चला अपराधियों फर बुलडोजर…
हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधियों का घर हुआ कुर्क..
पुलिस के द्वारा कार्यवाई की हो रही चर्चा..
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
22/4/2022
बक्सर बगेन गोला थाना क्षेत्र के चर्चित पोखरहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर चल रही अदावद में हुई किशोर की हत्या मामले के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने मामले में पांच फरार अभियुक्तों के घरों पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के दौरान बुलडोजर चलवा दिया है. अब तक उत्तर प्रदेश में योगीराज में बुलडोजर काफी चर्चा में रहा है लेकिन, बिहार के बक्सर जिले में यह पहला मामला है, जब किसी मामले में फरार अभियुक्तों के घर पर बुलडोजर चलाया गया है.
दरअसल, बगेन थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव निवासी बैजनाथ पांडेय के 15 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार पांडेय को मुरार थाना के मनपा गांव में पिछले साल 9 जून की देर शाम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. मामले में 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था जिसमें से पांच अब भी फरार थे.
एएसपी राज के मुताबिक मामले में फरार चल रहे बगेन गोला थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव निवासी आधा दर्जन आरोपियों के घर पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस के द्वारा इश्तिहार चस्पाया गया. इश्तिहार के माध्यम से पुलिस द्वारा फरार चल रहे आरोपितों को आखरी चेतावनी देते हुए उन्हें न्यायालय में अविलंब हाजिर होने को कहा गया था. इस चेतावनी के बाद बगेन थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव निवासी उमाशंकर पांडेय नामक एक फरार अभियुक्त एक सप्ताह पूर्व चौगाई बाजार में गिरफ्तार हो गए थे लेकिन, अब भी पांच अभियुक्त विक्रमा पांडेय, विजय पांडेय, अजय पांडेय, राकेश राय और संजय राय नामक अभियुक्त फरार चल रहे हैं. ऐसे में न्यायालय के आदेशानुसार सभी पांचों अभियुक्तों की संपत्ति कुर्क करते हुए घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई. हालांकि, इन अभियुक्तों पर पूर्व में शुभम के चाचा नंदू पांडेय की हत्या का आरोप है जिसमें पूर्व में भी इनके घरों की कुर्की की गई थी ऐसे में घर से कोई विशेष सामान नहीं मिला.