बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
युवक की गला रेत कर हत्या इलाके में सनसनी
बाढ थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव रोड में देर शाम एक युवक का गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दिया गया है। मृतक की पहचान राजकांत के रूप में हुई है। जो अकबरपुर गांव के निवासी है। परिजन बताते हैं कि उन्हें सूचना मिली कि उनका भाई का दुर्घटना हो गया है लेकिन जब वह घटनास्थल पर आए तो उन्होंने देखा कि उसका गला रेत कर हत्या की गई है। मृतक का चचेरा भाई प्रशासन से गुहार लगाया है कि अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरा को देखकर हत्या का मामला दर्ज किया जाए। वही राजकांत स्टेशन के पास कोई मोबाइल दुकान में काम करता था वह काम से वापस अपने घर अकबरपुर लौट रहा था इसी दौरान घटना हुई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।घटना का स्पष्ट कारण अभी नहीं पता चल सका है पुलिसिया जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा।
बाइट धर्मपाल कुमार चचेरा भाई
Comments


