सीवान से खबर आ रही है, जहां डबल मर्डर से लोगों में हड़कंप मच गया है।गुरुवार को सड़क किनारे से दोनों शवों के मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में एक महिला और पुरुष शामिल हैं। घटना बड़हरिया थाना इलाके के बाबू हाता गांव के पास की है।
मृतकों की पहचान गोपालगंज के माझागढ़ थाना क्षेत्र के सिपाह खास गांव निवासी शैलेश वर्मा उर्फ अनीश और जफरुल हक अंसारी की पत्नी निकहत परवीन के रूप में की गई है। अनीश एक डॉक्टर के यहां कंपाउंडर का काम करता था। निकहत अपनी बहन से मिलने सीवान आई थी और मुलाकात के बाद देर शाम पड़ोस के ही रहने वाले शैलेश वर्मा के साथ वापस अपनी गांव लौट रही थी।
बड़हरिया थाना इलाके के बाबू हाता गांव के पास बदमाशों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। सीवान पुलिस के मुताबिक, बड़हरिया थाने की पुलिस टीम ने गश्ती के दौरान दोनों का शव सड़क किनारे से बरामद किया था। घटनास्थल से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस को इस बात का शक है कि दोनों की हत्या कहीं और करने के बाद बदमाशों ने शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया है। पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।