इजरायली दूतावास ने कहा कि होलोकॉस्ट का पूरा सच, वरुण धवन की नई फिल्म बवाल पर विवाद

वरुण धवन की नई फिल्म बवाल पर विवाद

281

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

 वरुण धवन की नई फिल्म बवाल पर विवाद:- 

Bawaal Review, OTT Release Date, Star Cast, Budget, Trailer, Plot & Latest  News - JanBharat Times

मुंबई. इजरायली दूतावास ने भारत में द्वितीय विश्व युद्ध में 60 लाख यहूदियों के नरसंहार को ‘तुच्छ’ बताते हुए नितेश तिवारी की फिल्म बवाल पर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है।

इजरायली दूतावास ने आज ट्वीट किया कि “हाल में फिल्म बवाल में होलोकॉस्ट के महत्व को तुच्छ बताने से परेशान है।दूतावास ने फिल्म के एक दृश्य का जिक्र किया, जिसके एक डॉयलाग में “ऑशविट्ज” (Auschwitz) का हवाला दिया गया, जिससे बहस शुरू हुई।

- Sponsored -

- Sponsored -

फिल्म बवाल में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का चरित्र कहता है, “हम सब कुछ हद तक हिटलर की तरह हैं, है ना।”’ इजरायली  दूतावास ने ट्वीट किया कि “फिल्म में कुछ शब्दों का उपयोग गलत विकल्प था।” इसके बावजूद, हमें विश्वास है कि कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि जो लोग होलोकॉस्ट की भयावहता के बारे में पूरी तरह से अनजान हैं, वे इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें।’

मानवाधिकार संस्थाओं, साइमन विसेन्थल सेंटर सहित, अमेजन प्राइम से फिल्म को अपने कैटलॉग से बाहर करने की मांग की है। इजरायली  के दूतावास ने एक ट्वीट में कहा कि “हमारा दूतावास इस महत्वपूर्ण विषय पर शैक्षिक सामग्री का प्रचार करने के लिए लगातार काम कर रहा है।” हम इस महाप्रलय से प्राप्त सार्वभौमिक सबक को बेहतर ढंग से समझने के लिए सभी लोगों से बातचीत करने को तैयार हैं।’

इस फिल्म में अभिनय करने वाले अभिनेता वरुण धवन ने एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि “कुछ लोग इस बारे में उत्तेजित या संवेदनशील हो गए हैं। लेकिन संवेदनशीलता या ट्रिगर कहां चली जाती है जब वे अंग्रेजी फिल्म देखते हैं?’ वह संभवतः क्रिस्टोफर नोलन की नई बायोपिक ओपेनहाइमर (Oppenheimer) में भगवद गीता वाले एक दृश्य का उल्लेख कर रहे थे। जो परमाणु बम बनाने में मदद करने वाले अमेरिकी वैज्ञानिक का विषय है। निर्देशक नितेश तिवारी ने उसी इंटरव्यू में कहा कि “अगर आप किसी काम को सूक्ष्मदर्शी से देखने का फैसला लेते हैं तो कोई भी काम किसी समस्या के बगैर नहीं है।” इस तरह फिल्म नहीं देखा जाना चाहिए।’

 

Reported By Lucky Kumari

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More