‘कुबेर’ निकला ड्रगइंस्पेक्टर, छापेमारी में 4 करोड़ कैश, 38 लाख के गहने बरामद

‘कुबेर’ निकला ड्रगइंस्पेक्टर-PATNA 25.06.22 – भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) की कार्रवाई लगातार जारी है. आय से अधिक संपत्ति मामले (Disproportionate Assets Case) में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के पटना (Patna) और गया में पांच ठिकानों पर छापेमारी की. निगरानी टीम (Vigilance Raid) ने पटना के सुल्तानगंज के मलेरिया ऑफिस स्थित जितेंद्र कुमार के कार्यालय की सघन तलाशी ली. साथ ही, उनके सुल्तानगंज के खान मिर्जा आवास पर भी रेड डाली. छापेमारी में ड्रग इंस्पेक्टर के घर से अभी तक लगभग चार करोड़ कैश और 38.27 लाख के जेवर बरामद किया गया है. जब्त रकम की गिनती नोट गिनने वाली मशीन से की जा रही है.

‘कुबेर’ निकला ड्रगइंस्पेक्टर-इसके अलावा, निगरानी टीम ने जितेंद्र कुमार के घर से जमीन के कई कागजात, विभिन्न बैंकों के कई पासबुक और अन्य कागजात बरामद किये हैं. निगरानी की टीम को ड्रग इंस्पेक्टर के आवास से कई गाड़ियां भी मिली हैं, जिसकी जांच जा रही है. छापेमारी की कार्रवाई अभी भी जारी है, इससे माना जा रहा है कि बरामदगी और भी ज्यादा हो सकती है.

'कुबेर' निकला ड्रग इंस्पेक्टरBiharbihar Newsbihari samcharPatnaVigilance Bureauड्रग इंस्पेक्टर