छोटे जिले ने बनाया बड़ा किर्तिमान.. प्रशिक्षित आरक्षी बढ़ाऐंगे सूबे का मान..
2500 आरक्षी का हुआ पासिंग आउट परेड.. सूबे के वरिय पुलिस अधिकारियों ने की शिरकत.
BUXER 30.06.22-छोटे जिले-बक्सर जिले के पुलिस केंद्र ने एक बार फिर पूरे बिहार में एक कीर्तिमान स्थापित किया है .हमेशा चर्चा में रहने वाला है यह जिला बिहार का छोटा जिला तो है लेकिन इसके हौसले इतने बुलंद हैं कि यह बिहार को हमेशा गौरवान्वित करता रहता है.कुछ ऐसा ही वाक्या बक्सर जिले के पुलिस केंद्र में हुआ है.जहां से पूरे बिहार से आए प्रशिक्षित सिपाहियों को पासिंग आउट परेड के बाद अपने अपने चयनित जिलों में भेजा गया.बक्सर जिले के पुलिस केंद्र में दो हजार से ऊपर सिपाहियों को एक साथ प्रशिक्षित करके यह कीर्तिमान स्थापित किया है वही बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल में बीएमपी 2 देखरेख में भी कई सिपाहियों को प्रशिक्षित किया गया है.जिले के आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि तकरीबन ढाई सौ महिला सिपाहियों को बक्सर के पुलिस केंद्र जो कि महिला प्रशिक्षण का बुनियाद केंद्र भी है मैं प्रशिक्षित किया गया है और उन्हें अपने-अपने जिलों में ड्यूटी के लिए भेजा गया है बीते दिनों हुए पासिंग आउट परेड में बक्सर जिले में यह कीर्तिमान स्थापित किया जहां प्रशिक्षित आरक्षी उनके कुशल भविष्य और उनके प्रशिक्षण की झलक देखने के लिए सुबह के पुलिस प्रशिक्षण के आईजी विजय वर्मा के साथ शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी के साथ जिले के जिलाधिकारी भी मौजूद थे। समारोह में उपस्थित अधिकारियों ने प्रशिक्षण के उपरांत सिपाहियों को शपथ दिलाई तथा उनके सुनहरे भविष्य की शपथ दिलाई और समाज सेवा के लिए उन्हें प्रेरित किया.