जामताड़ा के साइबर ठगी का मॉडल अब बिहार के नवादा जिले में- पकड़ाए 7 शातिर

जामताड़ा के साइबर ठगी-NAWADA 25.06.22 – जामताड़ासाइबर ठगी का मॉडल पूरे विश्व में चर्चित है. यहां के साइबर ठग जंगलों-बगीचों में पेड़ पर बैठकर लाखों-करोड़ों की ठगी कर लेते हैं. लेकिन, अब जामताड़ा के ये शातिर ठग बिहार में भी एंट्री ले चुके हैं. अब बिहार के नवादा जिले में जामताड़ा के साइबर क्राइम का मॉडल खूब फल-फूल रहा है. तभी तो नवादा पुलिस ने एक बार फिर से साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस बार वारिसलीगंज पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई कराते हुए 7 शातिरों को पकड़ा है.

दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के झौर सिमरीडीह चोरा बगीचा से सात साइबर अपराधियों को नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार किया है. सभी बगीचे में एक साथ साइबर साइबर ठगी कर रहे थे. पुलिस ने मौके से इनके पास से 7 मोबाइल फोन, कई राज्यों के अलग अलग मोबाइल नंबर का रजिस्टर बरामद किया है.

bihar Newsbihar updatebihari samcharcyber crimenawada ki khabarजामताड़ा के साइबर ठगीठगी का मॉडल