मेंहदी छूटने से पहले छूट गई दुनिया.. दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी…

मेंहदी छूटने से पहले छूट गई दुनिया..-दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी…-समाजीक अभिशाप बनता दहेज..-ससुराल पर प्रताडऩा का लगा आरोप..-ढाई लाख रुपये और सोनी की चेन को लेकर विवाहिता की हत्या-बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..-6/3/2022-सूबे में दहेज मुक्त समाज का निर्माण करने के लिऐ एक तरफ राज्य सरकार द्वारा कई तरह के अभीयान चला कर जागरूकता फैलाई जा रही है वहीं आये दिन दहेजलोभियों द्वारा लड़कियों को दहेज की बलि चढ़ने की खबर भी आ रही है..ताजा मामला बक्सर जिले के सिकरौल थाना ने बेलहरी गांव में ढाई लाख रुपये और सोने की चेन को लेकर एक विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही सिकरौल थाना की पुलिस ने मृतक की सास को हिरासत में लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक बेलहरी गांव का रहने वाले धीरज कुमार की पत्नी सोनी कुमारी बताई जाती है. पुलिस को दिए आवेदन में मृतक के भाई औद्योगिक थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव का रहने वाला दीपक कुमार ने बताया कि 27 नवंबर 2021 को अपनी बहन सोनी कुमारी की शादी सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव रहने वाले धीरज कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था. शादी के वक्त दान दहेज तय के अनुसार दिया था. लेकिन जब शादी के बाद सोनी अपने ससुराल गई तो पति धीरज कुमार, ससुर निर्मल साह, सास कुसुम देवी, ननद पूजा कुमारी ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू किया. सभी लोग दहेज में ढाई लाख रुपए, सोने की चेन की मांग करने लगे.  कई बार इसे लेकर पंचायती की गई, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद सभी लोग सोनी कुमारी को प्रताड़ित करने लगे और धमकी देने लगे कि उसके साथ गलत कर देंगे. इसी बीच शुक्रवार की दोपहर सूचना मिली की उसकी बहन की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा तो पाया कि उसकी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी गई है और वह अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी हुई है. मृतक ने तुरंत इसकी सूचना सिकरौल थाने की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतक के भाई के बयान पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस मामला दर्ज करते ही मृतक की सास कुसुम देवी को हिरासत में ले लिया. सिकरौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का खुलासा किया जाएगा.

BiharBuxarदहेज की बलि