राजधानी में खोजी कुत्ते -पटना–बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस की करवाई लगातार जारी है ,मद्य निषेध विभाग और बिहार पुलिस की टीम लगातार शराब के अबैध तस्करी को लेकर अभियान चलते नजर आ रही है मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार पिलर नम्बर 15 स्थित मुसहरी का है जहां शास्त्रीनगर पुलिस के एन्टी लिकर टास्क फोर्स और डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा शास्त्रीनगर थाना प्रभारी रामा शंकर प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया है। जिसमे 50 लीटर अबैध देसी शराब के साथ दो तस्करो को गिरफतार किया गया है।बताते चलें आपको की कुछ दिन शेष बचे है होली के त्योहार को ऐसे में अबैध शराब की खेप लाने और देसी शराब बनाने में तस्कर लगे हुए है वही पुलिस शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू कराने में जी तोड़ मेहनत और छापेमारी कर रही है ।
Comments