समाजीक उलाहना ने दो छिनी जिन्दगी- पति पत्नी से मौत को लगाया गले.. बदलते समाज की कड़वी सच्चाई..

बदलते समाज की कड़वी सच्चाई-प्रेम विवाह के बाद लोग देते थे ताना

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट-10/6/2022-समाजीक उलाहना-बक्सर जिले के इटाढी थाना क्षेत्र के खतीना गांव में एक नवविवाहित जोड़े ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है वही पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक खनिता ग्राम निवासी कमलेश चौहान के पुत्र दिनेश चौहान ने 8 महीने पूर्व ही मायका थाना क्षेत्र केे मंगोलपुर रहने वाली फूलवंती देवी से प्रेम विवाह किया था।इस प्रेम विवाह को लेकर दिनेश चौहान के परिजन नाखुश रहते थे जिस कारण वो अलग घर में पत्नी के साथ रहता था।स्थानीय लोगो ने जानकारी देते हुए बताया की दिनेश के किसी परिजन की शादी लड़की वाले के घर में हुई थी जिस वजह से दिनेश का अक्सर वहां आना जाना होता था इसी क्रम में दिनेश की मुलाकात फूलवंती से हुई और दोनो में प्रेम हो गया जिसके बाद दोनो ने प्रेम विवाह कर लिया।परंतु दिनेश की शादी से उसके परिजन नाखुश रहते थे जिस वजह से वो अपनी पत्नी के साथ अलग ही रहता था।शुक्रवार को काफी देर तक दिनेश के घर का दरवाजा ना खुलने पर परिजनों को शंका हुई व घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश करने पर युवती की लाश दुपट्टे में पंखे पर लटक रही थी वही दिनेश का शव जमीन पर पड़ा था।स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही पुलिस घटना की जांच में लग गई है।हालांकि दोनो ने ऐसा कदम क्यों उठाया इस बात को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

BiharBuxarEtarhi