सहारा का रिफंड पोर्टल शुरू होते ही धोखा खाए निवेशक उमड़ पड़े: अब तक पांच लाख ने रजिस्ट्रेशन कराया

सहारा का रिफंड पोर्टल शुरू होते ही धोखा खाए निवेशक उमड़ पड़े

165

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सहारा का रिफंड पोर्टल शुरू होते ही धोखा खाए निवेशक उमड़ पड़े

Sahara India Refund Portal | लांच हुआ सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल, आवेदन के 45 दिन में मिलेगा अटका हुआ पैसा

18 जुलाई को, केंद्र सरकार ने सहारा इंडिया में निवेश करके धोखा खा चुके लाखों निवेशकों के लिए एक अलग पोर्टल शुरू किया है, जहां वे अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं और अपना पैसा वापस पा सकते हैं।

सरकार के इस प्रयास को उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। अब तक पांच लाख लोगों ने इस पोर्टल पर साइन अप किया है। बता दें कि सरकार ने कहा है कि लोगों को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के 45 दिनों के भीतर पैसे वापस मिलेंगे।

रिफंड पोर्टल के निवेशक

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बताया कि ‘सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल’ शुरू होने के कुछ दिनों में ही पांच लाख जमाकर्ता इस पर पंजीकरण करा चुके हैं। इसके साथ ही उनके पैसे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 18 जुलाई को शाह ने ‘CRS-Sahara Refund Portal’ का उद्घाटन किया था। यह मंच करोड़ों लोगों द्वारा सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमा की गई मेहतन की कमाई को 45 दिनों में वापस करना चाहता है। वास्तविक सहकारी समितियों के जमाकर्ता इस पर प्रमाणित दावे प्रस्तुत कर सकते हैं।

क्या सहारा रिफंड पोर्टल है? Sahara Refund Portal: क्या है?)

सरकार ने पहले कहा था कि सहारा की चार सहकारी समितियों के दस करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर धन लौटा दिया जाएगा। यह घोषणा उच्चतम न्यायालय की एक आदेश के बाद हुई, जिसमें सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (CRS) को सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया गया था। इन चार सहकारी संस्थाओं को सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड कहा जाता है।

Sahara Refund Portal का वेब लिंक क्या है?

इसके लिए https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाना होगा।

सहारा रिफंड पोर्टल के लिए आवेदन कैसे करें

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

पोर्टल सहारा रिफंड पर आवेदन करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।

पहले आधार के अंतिम चार अंकों को दर्ज करना होगा। आपको ओटीपी मिलेगा जब आप १० अंकों का आधार लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करेंगे।

OTP दर्ज करें।

लॉग इन करने के बाद आधार विवरणों पर सहमति दें।

इसके बाद अगले पेज पर जाकर शर्तों और नियमों को स्वीकार करें।

फिर “Get OTP” पर आधार नंबर दर्ज करें।

इसके बाद OTP की जांच करें। इसके बाद आप आधार डिटेल्स को देख सकेंगे।

सर्टिफिकेट डिपॉजिट पर विवरण भरें। फिर ‘Submit Claim’ पर क्लिक करें

जब आपकी मांग रिक्वेस्ट भेजी जाएगी। यहां दी गई जानकारी बाद में बदली नहीं जा सकती, इसलिए इसे चेक करें।

फिर चित्र को फिक्स करें और इसके साथ साइन करें।

दस्तावेजों के साथ पैन कार्ड और क्लेम फॉर्म अपलोड करें। इसके बाद आपका अनुरोध नंबर बनाया जाएगा।

Reported by Lucky Kumari

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More