13 फरवरी को आरएसएस प्रमुख बिहार प्रांत स्तर के स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों के साथ चार दौर की बैठक करेंगे

इंडिया सिटी लाइव 12 फरवरी : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय यात्रा पर आज मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर में वे कलमबाग चौक पर बने प्रांतीय कार्यालय ‘मधुकर निकेतन’ का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण समारोह का आयोजन 14 फरवरी को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. यह जानकारी संघचालक चंद्रमोहन खन्ना और सनी भाई ने दी.

उन्होंने बताया कि मोहन भागवत आज शाम 6:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. नवनिर्मित प्रांतीय कार्यालय में उनके स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. यहीं वे रात्रिविश्राम भी करेंगे. 13 फरवरी को आरएसएस प्रमुख बिहार प्रांत स्तर के स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों के साथ चार दौर की बैठक करेंगे. यह बैठक पूरी तरह से सांगठनिक और आंतरिक होगी. 14 फरवरी को औराई के दौरे पर वे जाएंगे, जहां एक जैविक उद्यान का निरीक्षण करेंगे. यह जैविक उद्यान एक पुराने संघी के साथ गोपाल शाही ने स्थापित किया है. तय कार्यक्रम के मुताबिक, मोहन भागवत उनके घर भी जाएंगे. वहां से लौटने के बाद दोपहर 3:00 बजे आरएसएस प्रमुख मुजफ्फरपुर के प्रांतीय कार्यालय का लोकार्पण करेंगे और स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे.

bihar Newsbihari samcharrssआरएसएस प्रमुख मोहन भागवत