पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में गुरुवार को अंबेडकर समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के अलावा उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और यूपी की कैबिनेट मिनिस्टर बेबी मौर्या के साथ- साथ बड़ी संख्या में दलित और महादलित समुदाय के लोग शामिल हुए। इस मौके पर बीजेपी विधायक और अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लखेंद्र पासवान ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बेबी मौर्या को मोमेंटो दिया।
बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट सामने आने के बाद राजनीतिक दल विभिन्न जातियों के मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में जुटी हैं। पिछले दिनों जेडीयू ने भीम संसद का आयोजन कर दलित और महादलित समुदाय के लोगों को रिझाने की कोशिश की थी।
पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड लोगों से खचाखच भरा हुआ था हालांकि इस दौरान बारिश ने थोड़ी परेशानी खड़ी की लेकिन बारिश के बीच भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ । बारिश होती रही और लोग मंच पर मौजूद बीजेपी नेताओं के संबोधन को बड़े ही गौर से सुनते रहे। लोगों की उपस्थिति को देखकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी आश्चर्यचकित हो गए। मंच से उन्होंने कहा कि आज लाखों की संख्या में अंबेडकर वादी पटना में जुटे हैं। अंबेडकर वादी कोई है तो वो भाजपा है, दूसरे लोग तो नकली अंबेडकर वादी है। कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लखेंद्र पासवान ने किया।