चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से कई ट्रेन लेट होने के कारण आज 12 बजे से प्रारंभ होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 230 बजे से संचालित होगी। बीपीएससी ने आयोग की वेबसाइट पर सूचना अपलोडजारी की है । सचिव रविभूषण ने इसकी जानकारी दी है। परन्तु इसके कारण छात्रों को होनी वाली असुविधा का आभास नहीं किया गया
बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने भी इसकी जानकारी देते हुए कहा कि चक्रवाती तूफान मिचौंग के प्रभाव के कारण विभिन्न ट्रेनों के देरी के चलते आज को टीआरई अभ्यर्थियों को दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने दिया जाएगा और परीक्षा 2:30 बजे से शुरू होगी।