रेलवे में नौकरी दे बदले जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में ईडी ने तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद को समन जारी कर कल यानी 27 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले लालू प्रसाद के डिप्टी सीएम बेटे तेजस्वी यादव से भी ईडी पूछताछ करने वाली थी लेकिन उन्होंने ऐन वक्त पर ईडी से अगली तारिख मांग ली। ऐसे में इसको लेकर सियासत तेज हो गई है।
दिल्ली से पटना पहुंचे बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद पर जोरदार हमला बोला। सम्राट ने कहा कि सीबीआई और ईडी लालू प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। यूपीए में जब सरकार में थे तब भी केंद्रीय एजेंसियों को तोता बताते थे। भ्रष्टाचारियों को यही लगेगा, उनको जेल जाना पड़ेगा कोई रोक नहीं सकता है।
जेडीयू के अन्दर चल रहे घमासान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार और लालू प्रसाद दोनों से लड़ेंगी और दोनों को 2024 में हारने का काम करेगी। लैंड फॉर जॉब स्कैम में ईडी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को पूछताछ के लिए 27 दिसंबर को दिल्ली बुलाया है।