बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जमीन के बदले नौकरी घोटाला में ईडी ने समन भेजकर दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। हालांकि उन्होंने पेश होने में असमर्थता जताई है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राजद प्रमुख लालू यादव को ईडी ने बीते साल दिसंबर में समन भेजा गया था।
पूर्व से निर्धारित सरकारी आयोजनों में अपनी व्यस्तता की वजह से तेजस्वी दिल्ली नहीं पहुंच पाएंगे। यह दूसरा मौका है जब ईडी का समन मिलने के बाद भी तेजस्वी पूछताछ में शामिल नहीं हो रहे हैं।
तेजस्वी को पहली बार 22 दिसंबर 2023 को जबकि लालू प्रसाद से पूछताछ के लिए 27 दिसंबर का दिन निर्धारित किया गया था। हालांकि, ये दोनों उस दिन भी पेश नहीं हुए थे जिसके बाद तेजस्वी यादव को वापस से समन भेजकर 5 जनवरी को बुलाया गया था। अब आज भी तेजस्वी पेश नहीं होंगे।
आईएनडीआईए में शामिल दो प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। पहला मामला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है। ईडी केजरीवाल को शराब नीति मामले में तीन बार समन भेज चुकी है।
इसी तरह दूसरा मामला झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़ा हुआ है। हेमंत को भूमि घोटाले में ईडी सात बार समन भेजा चुकी है। दोनों ही मामले अलग-अलग हैं। दोनों ही मुख्यमंत्रियों को ईडी के समन को लेकर रवैया करीब-करीब एक जैसा ही है।