खबर शिवहर से आ रही, जहां पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी अनंत कुमार राय ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी के इस एक्शन के बाद जिले के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
शिवहर एसपी अनंत कुमार राय ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए जिले के पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि कार्य मे लापरवाही बरतने पर सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने ने बताया कि निरीक्षण के दौरान फतहपुर में 112 इमरजेंसी वाहन पर तीन पुलिसकर्मी, एक चालक और एमटीएस के एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।
क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी अनंत कुमार राय खुद क्षेत्र में घूमते रहते है। जांच के दौरान ये सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं पाए गए, जहां एसपी ने सस्पेंड कर दिया और अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।