जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। पीएम मोदी को राक्षस बताने वाले भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना दानव से कर दी है और कहा है कि पता नहीं कहां से टपक गए?
गोपाल मंडल ने बीजेपी को झूठी पार्टी बताते हुए कहा कि ये नरेंद्र मोदी कहा से टपक आए, हम तो नाम भी नहीं सुने थे। गुजरात में मुख्यमंत्री थे, ये अड़ियल की तरह बात करते हैं। दानव की तरह डकारते हैं। जबकि नीतीश कुमार मीठे शब्दों में बयान देते हैं और वह भी बिना पढ़े। उनके सामने को आईना लगा होता है, स्क्रीन पर सब आता है और वे बोलते हैं। बढ़िया बात लिखवा दें, वो न बोलें। देश के लिए क्या किए, क्या नहीं किए सिर्फ अपना बनाने के चक्कर में लगे हैं।
नीतीश कुमार पाला बदलने की अटकलों पर जेडीयू विधायक ने कहा कि जेडीयू में कुछ नहीं होने वाला है। बड़े भाई लालू यादव, छोटे भाई नीतीश कुमार और भतीजे तेजस्वी चुंबक की तरह सट गए हैं। अगर नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जाते हैं तो इनका राजनीतिक वजूद खत्म हो जाएगा। नीतीश मर-मिट सकते हैं लेकिन बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे। सब अफवाह फैलाई जा रही है। 24 जनवरी के बाद सीट बंटवारा भी हो जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास माने जाने वाले विधायक गोपाल मंडल ने राजनीतिक मर्यादायें तोड़ी थीं। विधायक ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर हमला बोलते हुए कहा था कि पता नहीं वे मुसहर हैं कि नहीं, उसका कोई गिनती है। विधायक ने नीतीश कुमार को भी नसीहत दे दी थी कि अगर अब बीजेपी के साथ गये तो उनका राजनीतिक पतन हो जायेगा.