झारखंड में हुए जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर शिकंजा कस दिया है। सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईडी की टीम बुधवार को सीएम हाउस पहुंची है। मुख्यमंत्री आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
जमीन घोटाले की आंच सीएम हेमंत सोरेन तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारी सीएम आवास में पहुंचे है। ईडी दफ्तर से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बीच सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई है। एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ईडी के अधिकारियों को स्कॉट करते हुए सीएम हाउस तक पहुंचाया।
ईडी अधिकारियों की सुरक्षा में तैनात CRPF जवान हेलमेट और बॉडी कैमरा से लैस हैं। ईडी ने सुरक्षा को लेकर झारखंड सरकार को पत्र लिखा था लेकिन उससे पहले ही गृह विभाग ने ईडी ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया है। मुख्यमंत्री आवास में ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है।