बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 15 दिन पहले गठित एनडीए सरकार के विश्वास मत की आज अग्निपरीक्षा है। नीतीश सरकार को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना होगा। जिसके समर्थन और खिलाफ में विधायक मतदान करेंगे। सभी दलों के साथ नेता पहुंच गए हैं। सीएम नीतीश ने विधानसभा पहुंच कर पार्टी विधायकों का अभिनंदन स्वीकार किया। इस बीच राजधानी पटना के आर ब्लॉक चौक के पास राजद कार्यकर्ता और नेता की पुलिस के भीषण झड़प हुई है।
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले की रात बड़ी खबर सामने आई कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर पुलिस पहुंची है। फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस पहुंचने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। चर्चा थी कि, आखिर इस जरूरी रात में नीतीश की पुलिस तेजस्वी के आवास पर क्यों पहुंची। यह वजह सामने आई गई और आज इसी बात को लेकर राजद के नेता और कार्यकर्ता आर ब्लॉक चौराहे पर पहुंच कर जमकर हंगामा शुरू कर दिया उसके बाद इन इलाकों में धारा – 144 लागू होने की वजह से पुलिस के साथ झड़प की भी खबरें निकल कर समाने आई है।
सोमवार से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए 70 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के अलावा पुलिस बल के 800 जवान प्रतिनियुक्त रहेंगे। प्रवेश पास के बगैर विधानमंडल परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। पटना के एसपी और डीएम ने कहा कि सत्र के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जायेगी. आठ क्यूआरटी भी क्रियाशील रहेगी। सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को सत्र अवधि तक प्रतिदिन विधान मंडल की कार्यवाही शुरू होने के एक घंटा पहले प्रतिनियुक्ति स्थान पर तैनात रहेंगे।
सत्र के दौरान सचिवालय, आर ब्लॉक व मैंगल्स रोड सहित आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू रहेगी।बिहार विधान मंडल के आसपास के क्षेत्रों में धरना, जुलूस व प्रदर्शन पर रोक रहेगी। हड़ताली मोड़ से विश्वेशरैया भवन भाया नेहरु पथ, कोतवाली टी व्पाइंट, आर ब्लॉक गोलंबर से रेलवे लाइन तक, चितकोहरा गोलंबर होते हुए वेटनरी कॉलेज तक, कोतवाली टी प्वाइंट, बुद्धमार्ग होते हुए पटना जीपीओ गोलंबर तक धारा 144 लागू होंगे।