विश्वासमत को लेकर विधानसभा में कार्यवाही चल रही है। आरजेडी नई सरकार के गठन के बाद से ही दावा कर रही थी कि नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट के दिन बड़ा खेल होगा हालांकि खेल खुद आरजेडी के साथ हो गया है। फ्लोर टेस्ट के दौरान आरजेडी के तीन विधायक सत्ताधारी पक्ष के विधायकों के साथ बैठे मिले हैं।
आरजेडी और कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के दिन बड़े खेल का दावा कर रहे थे। विपक्ष का दावा था कि नीतीश कुमार की सरकार विश्वास मत हासिल नहीं कर सकेगी और सरकार गिर जाएगी हालांकि खेला का दावा करने वाले तेजस्वी यादव के साथ ऐन मौके पर बड़ा खेला हो गया है।
भारी सख्ती और विधायकों को नजरबंद करने के बावजूद आरजेडी के तीन विधायकों ने पाला बदल लिया है और विधानसभा में सत्ताधारी दल जेडीयू और बीजेपी के विधायकों के साथ बैठे दिखे। पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद, बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और आरजेडी विधायक प्रह्लाद यादव ने पाला बदल लिया है।
विधायकों के पाला बदलने पर सदन में मौजूद तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है। राजद के तीन विधायक के सत्ता पक्ष में जाने को लेकर तेजस्वी यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सदस्य को अपनी सीट पर बैठना चाहिए। मतदान तक सभी सदस्य को अपनी सीट पर रहना चाहिए। उपाध्यक्ष ने तेजस्वी की मांग को खारिज कर दिया है।