नीतीश कुमार ने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है। इस दौरान पार्टी के दो विधायक बीमा भारती और दिलीप राय सदन से अनुपस्थित रहे। अब दोनों विधायकों के अपहरण को लेकर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जदयू की तरफ से अपने ही पार्टी के विधायक डा. संजीव और राजद के नेताओं को आरोपी बनाया गया है। अब जदयू के विधायक दिलीप राय ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने साफ़ -साफ़ कहा है कि मेरा अपहरण नहीं हुआ था।
मेरे ऊपर कहीं कोई अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ है , मुझे इसकी जानकारी नहीं है। हम तो पटना में मौजूद थे और किसी व्यक्तिगत कारण से बाहर चले गए थे। वहां से देर रात लाते हैं और आज विधानसभा में मौजूद हैं। दिलीप राय ने कहा कि यदि मेरा अपहरण हुआ रहता तो मेरे परिवार वाले केस दर्ज करते हैं। यदि अपहरण हुआ रहता तो कैसे मेरा बेटा करता या मेरी पत्नी करती या फिर मेरे परिजनों में से किसी की तरफ से किया जाता कोई दूसरा केस नहीं करता। यह कैसे झूठा है।
साथ ही दिलीप राय ने कहा कि मैं कहीं किसी के संपर्क में नहीं था। इसके बावजूद मेरे पर मुकदमा दर्ज कराया गया है तो जांच के बाद मालूम चल जाएगा की क्या सच है। न तो मुझे कोई पैसा का ऑफर आया है और न ही मैं किसी के संपर्क में हूं मेरी पार्टी जदयू है और मैं हमेशा इसी के साथ रहूँगा।