बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। अब एक ताजा मामला दरभंगा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां शराब धंधेबाज की तलाश में में पहुंची पुलिस और ग्रामीण के बीच झड़प हो गई। जिसमें तीन एसआइ समेत छह लोग जख्मी हो गए।
पुलिस ने एक महिला समेत तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं शराब धंधेबाज अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला बिरौल थाना क्षेत्र के रोहार महमूदा पंचायत के भवानीपुर गांव में शराब धंधेबाज की तलाश में छापेमारी करने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हुई। तीन एसआइ समेत छह लोग जख्मी हो गए।
पुलिस ने एक महिला समेत तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। झड़प में बिरौल थाने के एसआइ अंकित कुमार, पूजा कुमारी, अखिलेश कुमार चोटिल हुए हैं। रामचन्द्र साहू की पत्नी पूनम देवी, रामलखन साहू के पुत्र रामचन्द्र साहू और रामसेवक साहू के पुत्र अरुण साहू जख्मी हुए हैं। पुलिस ने इन तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा है। शराब धंधेबाज पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
धंधेबाज योगी मंडल के पुत्र पप्पू मंडल के घर पर करीब 12 बजे रात में बिरौल पुलिस ने अचानक धाबा बोल दिया। पुलिस की भनक लगते ही पप्पू भाग निकला। आरोपी पप्पू को खोजते हुए पुलिस उसके पड़ोसी रामलखन साहू के घर में घुस गई। लोग गहरी नींद में थे। पुलिस के आवाज पर रामलखन साहू के पुत्र रामचन्द्र साहू और संतोष साहू उठे और रात में इस तरह पुलिस के पहुंचने का विरोध किया। पुलिस ने संतोष साहू को थप्पड़ जड़ दिया। इससे गुस्साए परिवार के लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। दोनों तरफ से लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई।
घनश्यामपुर थाने से पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। पुलिस बल ने घर को चारों ओर से घेर लिया। एक महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार कर बिरौल थाने लाया गया। चोटिल पुलिस कर्मी और आरोपितों का इलाज सीएचसी में कराया गया।करीब छह माह बगीचा से शराब बरामदगी मामले में पप्पू मंडल को धंधेबाज के रूप में चिह्नित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पप्पू मंडल तब से फरार चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रात में गुप्त सूचना के आधार पर बिरौल पुलिस पप्पू मंडल के घर पर रेड करने पहुंची थी। इसी दौरान कई लोग पुलिस का विरोध करने लगे। इस मामले में कार्रवाई की गई है।