चिराग पासवान जमुई से चुनाव हार रहे हैं। उन्हें मालूम चल गया है कि इस बार जमुई की जनता उन्हें अपना वोट नहीं देगी. इस वजह से हाजीपुर पर अपनी नजर गड़ा रहे हैं। इनको शायद मालूम नहीं कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमों पशुपति पारस ने यह बातें कही है।
पारस ने कहा – चिराग अपनी सिटिंग जमुई सीट क्यों छोड़ रहे हैं? चिराग जमुई हार रहे हैं इसलिए भागकर हाजीपुर से चुनाव लड़ने आ रहे। उन्होंने चिराग पासवान के हाजीपुर सीट के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?
पारस ने कहा – जमुई सीट चिराग पासवान के लिए कमजोर पॉइंट है। वे जमुई हार रहे हैं इसलिए वो सीट छोड़कर भाग रहे हैं। पारस ने दावा किया कि हाजीपुर उनकी सीट है। दिवंगत रामविलास पासवान ने अपने अंतिम समय में उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाया था। उन्होंने खुद हाजीपुर से नामांकन करवाया और संसद भेजा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा से आज वह केंद्र सरकार में मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि हाजीपुर हमारा है और हमारा रहेगा।
लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है वाले बयान पर पारस ने कहा कि ताला है ही नहीं तो दरवाजा खुला ही रहेगा। नीतीश बोल चुके हैं कि उनसे गलती हुई, जब तक राजनीति में हैं एनडीए में रहेंगे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति नहीं समय बलवान होता है।